Last Updated: Monday, September 26, 2011, 15:21
अहमदाबाद : गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल ने राज्य सरकार से मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सद्भावना उपवास कार्यक्रम पर हुए खर्च का ब्योरा मांगा है। इसके बाद मुख्यमंत्री से उनका टकराव और बढ़ गया है।
लोकायुक्त के गठन के मुद्दे पर सरकार के साथ विवाद के बाद राज्यपाल ने अब महागुजरात जनता पार्टी के अध्यक्ष जी. जदाफिया के ज्ञापन के आधार पर एक पत्र लिखा है. राज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने सोमवार को कहा कि राज्यपाल ने उपवास पर किए गए खर्च और उसकी मंजूरी के लिए अपनाई गई प्रक्रिया का ब्योरा राज्य सरकार से मांगा गया है. मोदी सरकार में मंत्री रह चुके जदाफिया ने आरोप लगाया कि सरकार ने तीन दिनी उपवास पर खर्च के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया. जदाफिया ने भाजपा से अलग होकर अपनी पार्टी एमजेपी की स्थापना की थी. सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल ने अपने प्रधान सचिव अरविंद जोशी के माध्यम से सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को 22 सितंबर को पत्र लिखकर उनसे जदाफिया के आरोपों पर जवाब देने को कहा है.
पत्र में खर्च को मंजूरी देने के लिए अपनाई गई प्रक्रिया के बारे में भी पूछा गया है. मोदी ने यहां गुजरात विश्वविद्यालय के सभागार में 17 से 19 सितंबर तक प्रदेश में शांति, एकता और सद्भावना के लिए उपवास किया था. जदाफिया ने भी कल गांधीनगर में 51 घंटे का संवेदना उपवास शुरू किया.
First Published: Monday, September 26, 2011, 20:51