राज्‍यसभा में होगी नियम 168 के तहत होगी चर्चा

राज्‍यसभा में नियम 168 के तहत होगी चर्चा

राज्‍यसभा में नियम 168 के तहत होगी चर्चानई दिल्ली : राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर मतदान के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा की अनुमति देने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।

सदन की बैठक शुरू होने पर अंसारी ने कहा कि उन्हें बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर नियम 168 के तहत चर्चा के लिए आठ नोटिस मिले हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर नियम 168 के तहत चर्चा की अनुमति देंगे। उन्होंने कहा कि चर्चा के लिए तारीख और समय पर विचार किया जाएगा।

भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने नियम 168 के तहत चर्चा की अनुमति देने के प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए सभापति का आभार व्यक्त किया और सदन की कार्यवाही निर्बाध रूप से चलाने के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से ही कल 29 नवंबर तक सदन में कोई कामकाज नहीं होने दिया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 30, 2012, 12:32

comments powered by Disqus