Last Updated: Wednesday, December 28, 2011, 04:45
नई दिल्ली : लोकसभा में मंगलवार को लोकपाल विधेयक पारित हो जाने के बाद सरकार इसे बुधवार दोपहर संसद के उच्च सदन राज्यसभा में पेश कर सकती है। विधेयक के संशोधित संस्करण को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील की मंजूरी के बाद इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
संसदीय मामलों के मंत्री पवन कुमार बंसल ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उम्मीद है कि लोकपाल व लोकायुक्त विधेयक, 2011 बुधवार दोपहर राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
सरकार ने लोकसभा में पारित संशोधित विधेयक को राष्ट्रपति के हैदराबाद आवास पर उनकी मंजूरी के लिए भेजा था। इसके बुधवार को ही सरकार के पास वापस आने की उम्मीद है। इसके बाद इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
बंसल ने कहा है कि यह निश्चित है। उन्होंने कहा कि इसे तब तक पेश नहीं किया जा सकता जब तक राज्यसभा की कार्यवाही देर रात तक चलाने का निर्णय न लिया जाए जैसा कि लोकसभा की कार्यवाही में किया गया। यदि ऐसा होता है तो शायद यह विधेयक बुधवार को राज्यसभा में पारित हो जाए। नहीं तो इसे गुरुवार को पारित किया जाएगा लेकिन बुधवार को इस पर विचार किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 28, 2011, 14:40