राडिया टेप रिपोर्ट लीक होने पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर

राडिया टेप रिपोर्ट लीक होने पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर

राडिया टेप रिपोर्ट लीक होने पर सुप्रीम कोर्ट गंभीरनई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने अपनी ही ओर से नियुक्त एक जांच टीम की रिपोर्ट लीक होने को सोमवार को गंभीरता से लिया। इस जांच टीम ने पूर्व कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया की कॉरपोरेट शख्सियतों, नेताओं और अन्य लोगों से हुई बातचीत के टेप की लिखित प्रतिलिपि का विश्लेषण किया था।

न्यायालय ने कहा कि जब कभी इस मामले की सुनवाई होगी, उस वक्त वह सार्वजनिक हो रहे विषय-वस्तु के मुद्दे को देखेगा। न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी और न्यायमूर्ति वी गोपाल गौड़ा की पीठ ने कहा कि हम इस मामले को देखेंगे। पीठ ने इस बात पर रोष प्रकट किया कि यह साफ कर दिया गया था कि रिपोर्ट की विषय-वस्तु गुप्त रखनी है पर इसके बावजूद ये चीजें मीडिया में आ गई। पीठ ने कहा कि हम हर रोज सील लगा रहे हैं। वरना कर्मियों पर भी संदेह होगा।

यदि ऐसा हो रहा है तो बेहतर है कि हम इससे सील हटा लें। न्यायालय ने कहा कि यदि अखबारों के हाथ यह रिपोर्ट लग जाती है तो वे निश्चित तौर पर इसे छापेंगे। हम सब वजह तो जानते ही हैं। यह मामला अदालती कार्यवाही खत्म होने तक सुनवाई के लिए पीठ के पास नहीं आया था पर वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने रिपोर्ट लीक होने की तरफ न्यायाधीशों का ध्यान दिलाया। साल्वे ने कहा कि कुछ गंभीर बात तो हुई है। जब रिपोर्ट सीलंबद है तो इसे शनिवार को प्रकाशित कर दिया गया। जिन अधिकारियों ने ये रिपोर्ट लीक की है वे अदालत के प्रति जवाबदेह हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 12, 2013, 23:38

comments powered by Disqus