Last Updated: Monday, July 8, 2013, 22:13

गाजियाबाद : विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल ने आज कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनाने के लिये सदन में कानून बनाया जाये। यहां चल रहे संत समागम में शिरकत करने आये सिंघल ने कहा कि हरिद्वार में गत दिनों संत सम्मेलन में अयोध्या मंदिर को लेकर तीन प्रस्ताव पारित किए गए थे।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के लिए संसद में एक कानून पारित किया जाए। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर बनाने के लिए एक बाद फिर हिंदू समाज को एकत्र होना पडेगा तभी राम मंदिर का निर्माण हो पाएगा। इसके लिए अगस्त माह में एक यात्रा भी निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी 25 अगस्त से देश भर मे जनजगारण यात्रा निकाली जायेगी।
उन्होंने उत्तराखंड में हुई त्रासदी पर बोलते हुए कहा कि धारी देवी मंदिर को दूसरी जगह ले जाने का यह परिणाम है। मंदिर यदि वहीं रहता तो यह त्रासदी नहीं होती। बहरहाल इस त्रासदी पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 22:12