Last Updated: Monday, April 23, 2012, 11:09
कोयंबटूर : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने कहा है कि राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने करने वह अदालत का दरवाजा खटखटायेगी। संगठन ने इस विषय को उच्चतम न्यायालय में ले जाने के लिए संप्रग सरकार की आलोचना की।
विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राघव रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, ‘ जब केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए इतने अधिक उपाए कर सकती है तब उसे हिन्दुओं की आस्था और सम्मान की रक्षा के लिए भी प्रयास करना चाहिए।’
उन्होंने कहा कि विहिप राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के लिए उच्चतम न्यायालय और मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगी। इस विषय पर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 16:40