Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 17:26
नई दिल्ली : भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ योग गुरु बाबा रामदेव रविवार तीन जून को राजधानी में दिनभर का उपवास करेंगे। समाजसेवी अन्ना हजारे भी उनके साथ होंगे। बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है, "करीब 3,000 समर्थकों और अन्ना हजारे के साथ बाबा रामदेव रविवार को सुबह 10 बजे जंतर-मंतर पहुंचेंगे और काले धन तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ दिनभर का उपवास रखेंगे।
अन्ना हजारे और बाबा रामदेव राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने के बाद जंतर-मंतर पहुंचेंगे। बाबा रामदेव शाम छह बजे अपना उपवास समाप्त करेंगे, जिसके बाद देश के 627 जिलों में कैंडल मार्च किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 17:26