Last Updated: Monday, August 13, 2012, 17:52

नई दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार को योग गुरु बाबा रामदेव पर आरोप लगाया कि वह काले धन के खिलाफ आंदोलन के नाम पर राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं और उनके असली इरादे सामने आ गए हैं। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि सरकार ने काले धन से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं।
बाबा रामदेव के आंदोलन स्थल पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी की उपस्थिति का जिक्र करते हुए द्विवेदी ने कहा कि उनके चेहरे से मुखौटा उतर गया है। द्विवेदी ने कहा कि रामदेव का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। द्विवेदी ने कहा कि लड़ाई राजनीतिक है। जहां तक काले धन का मुद्दा है, सरकार श्वेत पत्र लाई है। कदम उठाए गए हैं, और भी कदम उठाए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 13, 2012, 17:52