Last Updated: Sunday, July 29, 2012, 21:52
अहमदाबाद/नई दिल्ली : टीम अन्ना ने योग गुरु बाबा रामदेव पर आज हमला बोला क्योंकि उन्होंने अहमदाबाद में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया। रामदेव ने कहा कि उन्हें गुजरात में भ्रष्टाचार के आरोपों का कोई आधार नहीं मिलता। अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके आंदोलन में हाथ मिलाने वाले रामदेव ने यहां एक पुरस्कार समारोह में कहा, ‘सभी मुझसे गुजरात में भ्रष्टाचार के बारे में पूछ रहे हैं लेकिन मुझे कुछ भी ऐसी चीज नजर नहीं आती। मोदी कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं।’ इस कार्यक्रम में मोदी रामदेव के साथ मंच पर उपस्थित थे।
रामदेव ने कहा, ‘कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के मंत्री जेल में रहे हैं। यदि गुजरात के मुख्यमंत्री ने कुछ गलत किया होता तो उन्हें भी सलाखों के पीछे डाल दिया गया होता।’ टीम अन्ना के सदस्य संजय सिंह ने योग गुरु के साथ सम्पर्क को लेकर टीम अन्ना में बेचैनी की बात करते हुए मोदी को ‘मानवता का हत्यारा’ बताया और कहा कि रामदेव को यह समझाना होगा कि उन्होंने भाजपा नेता के साथ मंच साझा क्यों किया।
राजधानी दिल्ली में टीम अन्ना के सदस्य कुमार विश्वास के साथ मंच पर मौजूद संजय सिंह ने संवाददाताओं द्वारा रामदेव के मोदी के साथ मंच साझा किये जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हम मोदी से कभी सहमत नहीं थे। हम मोदी के साथ अभी भी सहमत नहीं हैं। नरेंद्र मोदी मानवता के हत्यारे हैं। रामदेव को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना होगा।’ उन्होंने यह दावा किया कि अन्ना इस मुद्दे पर अपने विचार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने राज्य में मजबूत लोकायुक्त विधेयक पारित नहीं किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 29, 2012, 21:52