रामदेव के ट्रस्ट की जमीन को कब्जे में लिया

रामदेव के ट्रस्ट की जमीन को कब्जे में लिया

शिमला : हिमाचल प्रदेश की पिछली भाजपा सरकार ने जिस जमीन का कब्जा योग गुरू रामदेव के ट्रस्ट ‘पतंजलि योगपीठ’ को सौंपा था, शुक्रवार को उसे राज्य सरकार ने ‘तेज लेकिन शांतिपूर्ण कार्रवाई’ के तहत अपने कब्जे में ले लिया।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन दिन पहले ही ‘पतंजलि योगपीठ’ को दी गयी जमीन की लीज रद्द करने का फैसला किया था। सोलन जिले के अतिरिक्त जिलाधिकारी सी पी वर्मा, कंडाघाट के एसडीएम एल आर वर्मा और पुलिस अधीक्षक आर सी छष्टा ने यहां से 50 किलोमीटर दूर साधुपुल पहुंचकर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं को बताया कि 2010 में योगपीठ को दी गयी 28 एकड़ जमीन की लीज रद्द कर दी गई है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों ने जमीन और इस पर बने ढांचों को कब्जे में ले लिया और परिसर को सील कर दिया।

भारी तादाद में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था लेकिन अभियान शांतिपूर्ण रहा क्योंकि ट्रस्ट के अधिकारियों की तरफ से कोई विरोध नहीं किया गया। रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण के साधुपुल दौरे से पांच दिन पहले यह कार्रवाई की गई है। रामदेव 27 फरवरी को योगपीठ की परियोजनाओं के पहले चरण का उद्घाटन करने के लिए साधुपुल जाने वाले थे। भारतीय स्वाभिमान ट्रस्ट के राज्य प्रभारी लक्ष्मी दत्त शर्मा ने कहा कि हमने सरकार से सहयोग किया और जमीन का कब्जा राजस्व अधिकारियों को सौंपा लेकिन हम यह लड़ाई अदालत में लड़ेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 21:32

comments powered by Disqus