Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 13:08
नई दिल्ली : योगगुरू रामदेव के वित्तीय कारोबार की जांच का दायरा बढ़ाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने उनके न्यासों के खिलाफ दर्ज विदेशी मुद्रा विनिमय उल्लंघन के मामले के सिलसिले में उनके सहयोगी बालकृष्ण को समन जारी किया है।
सूत्रों के अनुसार एजेंसी ने बालकृष्ण को या उनकी ओर से अधिकृत किसी प्रतिनिधि को 10 जनवरी को उसके अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा है।
प्रतिनिधि से भी रामदेव न्यास द्वारा संचालित सभी कंपनियों के दस्तावेज एवं पत्र साथ लाने को कहा गया है।
निदेशालय ने रामदेव के न्यासों के कुछ करोड़ के निर्यात बकाया के संबंध में आरबीआई की रिपोर्ट तथा कुछ बैंकों से मिली सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया था।
लिटल कम्ब्रे आईलैंड एजेंसी के घेरे में है। स्कॉटलैंड स्थित यह जगह रामदेव का विदेशी आधार है और वहां वेलनेस सेंटर या सुकाया केंद्र है।
एजेंसी इन न्यासों की ओर विदेशों में आयुर्वेदिक दवाओं के निर्यात के दौरान किए गए लेन देन की स्थिति का पता लगा रही है। वह यह पता लगा रही है कि ये लेन देन आरबीआई की विदेश मुद्रा विनिमय नियमावली के अनुरूप है या नहीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 18:38