Last Updated: Friday, February 8, 2013, 15:24

इलाहाबाद: उदासीन बड़ा अखाडे के महंत महेश्वर दास ने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव पर उनके गुरु शंकरदेव की गुमशुदगी के बारे में उठ रहे सवाल व्यथित करने वाले है । क्योंकि शंकरदेव रामदेव को बहुत चाहते थे ।
महंत महेश्वरदास ने कहा कि राम देव उनके बचपन के सखा है । हम अपने अखाड़े के कोठारी जी महंत राजेन्द्र दास के साथ ही रामदेव के गुरु शंकर देव के आश्रम जाया करते थे ।
उन्होंने कहा कि रामदेव के गुरु की गुमशुदगी को लेकर रामदेव पर जो सवाल किए जा रहे है वे दिल को दुखाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि गुरु शंकरदेव रामदेव को बहुत प्यार और दुलार करते थे । (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 15:24