Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 21:36
नई दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव 9 अगस्त से दिल्ली के रामलीला मैदान में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे। उन्हें इसके लिए दिल्ली पुलिस ने अनुमति दे दी है। रामदेव के नजदीकी सहयोगी एसके तिजारावाला ने कहा कि हमें 25 जुलाई से 30 अगस्त तक के लिए अनुमति मिली है। उन्होंने कहा कि अनशन नौ अगस्त से शुरू होगा क्योंकि आठ अगस्त तक मैदान को तैयार किया जाएगा।
तिजारावाला के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश तथा अन्य नजदीकी राज्यों से बड़ी संख्या में लोग नौ अगस्त को यहां पहुंचेंगे। योग गुरु की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सरकार को भ्रष्टचार खत्म करना होगा और काले धन को वापस देश में लाना होगा और यदि वह असफल रहती है, तो उसे सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा।
रामदेव ने अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के लिए दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम को धन्यवाद दिया। इस बीच टीम अन्ना भी बुधवार से दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेगी। हजारे ने कहा कि यदि इस अनशन के शुरू होने के चार दिन के भीतर सरकार जन लोकपाल विधेयक लाने पर सहमत नहीं होगी, तो वह भी अनिश्चितकालीन अनशन में शामिल हो जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 21:36