रामदेव ने आंदोलन करने की दी चेतावनी - Zee News हिंदी

रामदेव ने आंदोलन करने की दी चेतावनी



नई दिल्ली : योगगुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को कहा कि अगर संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल विधेयक के साथ ही विदेशों में जमा कालेधन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने संबंधी विधेयक पारित नहीं होता है तो वह उन पांच राज्यों में आंदोलन करेंगे जहां अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

 

अपनी भारत स्वाभिमान यात्रा का पहला चरण खत्म करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी आए रामदेव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर दोनों ही विधेयक संसद के मौजूदा सत्र में पारित कराने का अनुरोध किया।

 

योगगुरु ने कहा कि वह दोनों विधेयक पारित नहीं होने की स्थिति में पांच राज्यों में जनमत संग्रह कराएंगे। उन्होंने मांग की कि सभी राजनीतिक दलों के सांसद लोकसभा अध्यक्ष तथा राज्यसभा सभापति को यह घोषणा पत्र देंगे कि उनका विदेशों में कोई अवैध बैंक खाता या अवैध संपत्ति नहीं है। रामदेव ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि यह खुशी की बात है कि कुछ दल ऐसा करने की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कालेधन के मसले से निपटने के लिए सरकार द्वारा कदम नहीं उठाने की स्थिति में वह अगले वर्ष जून से पहले बड़ा आंदोलन करेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 22:19

comments powered by Disqus