रामदेव ने कांग्रेस और प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला

रामदेव ने कांग्रेस और प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला

रामदेव ने कांग्रेस और प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोलानई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ अपना अनिश्चितकालीन अनशन अम्बेडकर स्टेडियम में समाप्त कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर रामदेव ने कांग्रेस और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भ्रष्ट लोगों को बचाने का आरोप लगाया। रामदेव ने दो बच्चों के हाथों नीबू पानी पीकर अपना पांच दिवसीय अनशन समाप्त किया। उन्होंने स्टेडियम में विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं स्टेडियम में अपना अनशन समाप्त कर रहा हूं, लेकिन हमारी मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।"

पुलिस ने सोमवार रात रामदेव को स्टेडियम से जाने की अनुमति दे दी थी, लेकिन रामदेव वहीं बने रहे। रामदेव ने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी से उत्तराखण्ड के हरिद्वार जाएंगे। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपने घरों को लौट जाएं।

रामदेव ने कहा, "प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में काले धन से सम्बंधित बात शामिल होनी चाहिए। उन्हें भ्रष्टाचार और काले धन की समस्या का कोई समाधान देना चाहिए, अन्यथा देश उन्हें भी जिम्मेदार ठहराएगा।"

मनमोहन सिंह पर सीधा निशाना साधते हुए रामदेव ने कहा, "आप अपनी बेइज्जती क्यों करा रहे हैं, यदि आप काला धन वापस नहीं ला सकते तो मेरी तरह बाबा बन जाइए। आप सिख समुदाय से हैं, और कई सिख गुरुओं ने अच्छे कार्यो के लिए अपनी कुर्बानी दी है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि उनसे कुछ सीखिए और देश की सेवा कीजिए।"

रामदेव ने नौ अगस्त को रामलीला मैदान में अपना अनशन शुरू किया था। उन्होंने कहा कि वह हारे नहीं है। बल्कि वह काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ कई राजनीतिक दलों को एक मंच पर लाने में सफल हुए हैं।

रामदेव ने कहा, "यदि सोमवार को संसद में काले धन पर मतदान हुआ होता तो सरकार गिर गई होती। हमें उन दलों का भी समर्थन मिला है, जो सत्ताधारी गठबंधन को समर्थन दे रहे है।"

दिल्ली पुलिस ने रामदेव और उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सुरक्षा कारणों से स्टेडियम खाली कर दें। स्टेडियम उस मार्ग पर पड़ता है, जहां से होकर प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराने जाएंगे।

रामदेव ने समर्थकों से स्टेडियम छोड़ने के लिए कहा और कहा, "यदि हम चाहें तो प्रधानमंत्री को स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने से रोक सकते हैं, लेकिन यह कोई राजनीतिक आयोजन नहीं है। लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान देकर हमें यह आजादी दी है और हम इसे सलाम करते हैं।"

रामदेव ने आगे कहा, "हम भिखारी नहीं हैं। हम अपने अधिकार मांग रहे हैं। और यदि हमें हमारा अधिकार नहीं मिलता तो हम इसके लिए लड़ेंगे।"

रामदेव ने कहा कि कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी है और कांग्रेस का एक भी सदस्य 2014 के आम चुनाव में निर्वाचित होने लायक नहीं है। उन्होंने कहा, "लोगों को बताइए कि उन्हें गरीब बनाने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी है और इसका नाम भ्रष्टों की सूची में सबसे ऊपर लिखा जाना चाहिए।"

रामदेव और उनके समर्थकों को सोमवार को उस समय हिरासत में ले लिया गया था, जब जब वे संसद भवन के लिए मार्च कर रहे थे। उसके बाद उन्हें अम्बेडकर स्टेडियम लाया गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 15:30

comments powered by Disqus