रामदेव पर हमले के पीछे संघ : दिग्गी - Zee News हिंदी

रामदेव पर हमले के पीछे संघ : दिग्गी

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि योग गुरु रामदेव पर काली स्याही फेंके जाने की घटना आरएसएस की साजिश थी और इस हमले को अंजाम देने वाला व्यक्ति कांग्रेस विरोधी है तथा उसके भाजपा से संबंध हैं।

 

सिंह ने कहा, ‘मैंने बाबा रामदेव पर स्याही फेंकने वाले व्यक्ति को वीडियो में देखा और ऐसा लगता है कि इसके पीछे राजनीति है। यह एक सोची समझी साजिश लगती है। ‘रियल काज’ एनजीओ चलाने वाले कामरान सिद्दिकी ने यह किया।’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘वह (कामरान) बहुत पहले से कांग्रेस का विरोधी हैं और चुनाव में हमारे उम्मीदवार परवेज हाशमी का विरोध किया था। उनके एनजीओ को राजग के शासन काल में सरकारी विभागों से कितने का कोष मिला, इसकी जांच की जानी चाहिए।’

 

चेन्नई से प्राप्त खबर के मुताबिक भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने रामदेव पर हमले की निंदा की है। आडवाणी ने इस घटना में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की सरकार ने पहचान कर ली है और उचित कार्रवाई की जाएगी।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 14, 2012, 23:07

comments powered by Disqus