रामदेव से अभी तक नहीं मिला निमंत्रण: टीम अन्ना

रामदेव से अभी तक नहीं मिला निमंत्रण: टीम अन्ना

रामदेव से अभी तक नहीं मिला निमंत्रण: टीम अन्नानई दिल्ली : टीम अन्ना ने आज कहा कि उन्हें योग गुरू रामदेव की ओर से कालाधन के खिलाफ उनके अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है। योगगुरू का आंदोलन गुरूवार से शुरू हो रहा है।

टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमें अभी तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है। जब मिलेगा (निमंत्रण), तब हम देखेंगे। उनसे पूछा गया था कि क्या टीम अन्ना, रामदेव के आंदोलन में शामिल होगी।

केजरीवाल के बयान का ऐसे समय में महत्वपूर्ण हो गया है जब ऐसी खबरें आ रही है कि रामदेव अभी भी अपने आंदोलन को राजनीति रूप देने की योजना बना रहे हैं जबकि टीम अन्ना ने राजनीतिक विकल्प बनाने की घोषणा करके उनकी योजना की हवा निकाल दी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 5, 2012, 23:20

comments powered by Disqus