Last Updated: Friday, April 27, 2012, 14:38
नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदॉस के खिलाफ सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में कथित तौर पर अपने पद का दुरुपयोग करने के मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया। रामदॉस पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर इंदौर स्थित एक कॉलेज को बिना पर्याप्त संकाय सदस्यों और चिकित्सीय सामग्री के नामांकन की इजाजत दी।
सीबीआई ने 36 पन्नों के आरोप-पत्र में पीएमके नेता और दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सहित नौ अन्य तथा सफदरजंग अस्पताल के दो चिकित्सकों के नाम हैं। आरोप-पत्र में इंदौर के निजी अस्पताल से जुड़े पांच व्यक्तियों के भी नाम हैं जिसने 2008 में कथित तौर पर आर्थिक लाभ हासिल किया।
यूपीए-1 में मई 2004 से अप्रैल 2009 तक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रहे रामदॉस के अलावा सीबीआई ने कैबिनेट सचिवालय में निदेशक केवीएस राव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सेक्शन अधिकारी सुदर्शन कुमार, सफदरजंग अस्पताल के डॉ.जेएस धूपिया और डॉ. दीपेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 27, 2012, 20:09