राममंदिर के लिए सांसदों का समर्थन जुटाएगा विहिप

राममंदिर के लिए सांसदों का समर्थन जुटाएगा विहिप

नागपुर : एक बार फिर से मंदिर कार्ड खेलते हुए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आज कहा कि वह अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के लिए सभी सांसदों से समर्थन जुटाने की योजना बना रहा है और उसे दिसंबर तक संवाद की यह प्रक्रिया पूरी होने की आशा है।

विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया ने यहां कहा, ‘हम सभी दलों के सांसदों से बातचीत करेंगे और हमारी पहली बातचीत का कार्यक्रम 28 जुलाई को दिल्ली में है जब सभी सांसद संसद के मानसून सत्र के लिए वहां जुटेंगे।’ उन्होंने कहा कि विहिप इस मुद्दे पर सभी सांसदों को राजी करने के लिए सभी से मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘अब गेंद सरकार के पाले में है और संसद को अयोध्या में मंदिर के निर्माण के लिए कानून बनाना चाहिए।’ विहिप नेता ने कहा कि दिसंबर, 1992 के विध्वंस से पहले जिस स्थान पर बाबरी मस्जिद थी उसके सबंध में सरकार ने अदालत में दायर हलफनामे में कहा है कि यदि पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा खुदाई के दौरान राममंदिर के अवशेष मिलते हैं तो वह संबंधित जमीन हिंदुओं को सौंप देगी और यदि राममंदिर के अवशेष नहीं मिलते हैं तो उसे वह मुसलमानों को वापस दे देगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 11, 2013, 21:21

comments powered by Disqus