रामलीला मैदान : अनशन के लिए हो रहा तैयार - Zee News हिंदी

रामलीला मैदान : अनशन के लिए हो रहा तैयार

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो


नई दिल्ली : अन्ना हजारे के अनशन के लिए प्रस्तावित नए स्थल रामलीला मैदान की सफाई का काम तेजी से चल रहा है. जन लोकपाल के लिए मंगलवार से तिहाड़ जेल में अनशन कर रहे अन्ना हजारे को रामलीला मैदान में 15 दिनों तक अनशन करने की अनुमति दी गई है. अनशन की तैयारी में गुरुवार से ही अन्ना के हजारों समर्थकों की भीड़ रामलीला मैदान में जुटने लगी है. 


अन्ना की मंगलवार से जेपी पार्क में अनशन शुरू करने की योजना थी. दिल्ली पुलिस ने उन्हें इसकी इजाजत देने से पहले उनके सामने कुछ शर्तें रखी थीं. अन्ना ने शर्तों को मानने इंकार कर दिया था, जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने उन्हें व उनकी टीम के अन्य सदस्यों को हिरासत में ले लिया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें रिहा भी कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने जेल से बाहर आने से इंकार कर दिया था.


दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि अन्ना की टीम ने पांच अगस्त को दिल्ली नगर निगम से 15 से 31 अगस्त तक रामलीला मैदान की बुकिंग के लिए अनुरोध किया था. निगम को अनापत्ति प्रमाणपत्र का इंतजार था, जिसके नहीं मिलने पर बुकिंग नहीं हो सकी थी. अब ऐसा हो गया है और रामलीला मैदान गुरुवार शाम तक तैयार हो जाएगा.

First Published: Thursday, August 18, 2011, 14:14

comments powered by Disqus