रामलीला मैदान की सुरक्षा बढ़ी - Zee News हिंदी

रामलीला मैदान की सुरक्षा बढ़ी



नई दिल्ली. जन लोकपाल की मांग को लेकर अनशन पर बैठे गांधीवादी अन्ना हजारे और उनके समर्थकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

दिल्ली पुलिस के करीब 500 जवान हर पल नजर बनाए हुए हैं. समय-समय पर बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों के जरिए भी मैदान में तलाशी की जा रही है ताकि किसी भी तरह की
अप्रिय घटना को रोका जा सके. मैदान के बाहर और भीतर सीआरपीएफ तथा पुलिस के लोग तैनात हैं ताकि वहां मौजूद भीड़ और यातायात को नियंत्रित रखा जा सके.

इसके अलावा सादे लिबास में भी सुरक्षाकर्मियों को मैदान के भीतर और बाहर तैनात किया गया है. आशंका यह भी जताई जा रही है कि सरकार के किसी भी आदेश पर यहां त्वरित कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा जा सकता है.

First Published: Thursday, August 25, 2011, 17:51

comments powered by Disqus