रामलीला मैदान: दूसरे दिन भी नहीं जुटी भीड़ - Zee News हिंदी

रामलीला मैदान: दूसरे दिन भी नहीं जुटी भीड़




नई दिल्ली : दिल्ली के रामलीला मैदान में समाजसेवी अन्ना हजारे के समर्थन में आयोजित प्रदर्शन के दूसरे दिन बुधवार को भी लोगों की उपस्थित कम रही। जबकि अन्ना के प्रमुख सहयोगियों शांति भूषण, प्रशांत भूषण और किरण बेदी ने रामलीला मैदान में एक बैठक का आयोजन किया।

 

पुलिस के अनुसार रामलीला मैदान पर करीब एक हजार लोग उपस्थित थे। जबकि अगस्त में आयोजित अन्ना के अनशन के समय लाखों लोग इसी मैदान पर उमड़ पड़े थे। मैदान पर समर्थक तिरंगा लिए और 'वंदे मातरम' और 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए विशाल टीवी स्क्रीन पर मुंबई में अन्ना के अनशन का सजीव प्रसारण देख रहे थे।

 

दिहाड़ी मजदूरों एवं बेघर लोगों ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और 'अन्ना की रसोई' में पूड़ी और सब्जी का आनंद उठाया। यद्यपि स्वयंसेवकों का कहना था कि जैसे-जैसे दिन गुजरेगा वैसे ही लोगों की भीड़ बढ़ेगी।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 28, 2011, 16:14

comments powered by Disqus