Last Updated: Friday, August 19, 2011, 09:59

हल्की बारिश और सड़कों पर उतरे जनसैलाब के जोशीले नारों के बीच चार दिनों से अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का कारवां तिहाड़ जेल से रामलीला मैदान पहुंच गया है. रामलीला मैदान पहुंचने से पहले अन्ना महत्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.
शुक्रवार करीब 11.45 बजे तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद करीब ढाई घंटे का सफर कर अन्ना रामलीला मैदान पहुंचे. रामलीला मैदान में हजारों की तादाद में मौजूद उनके समर्थकों ने पूरे जोश के साथ उनका स्वागत किया.
इससे पहले, अन्ना ने तिहाड़ के बाहर समर्थकों को सम्बोधित करते हुए 'भारत माता की जय' और 'वंदेमातरम' के नारे लगाए. उन्होंने कहा कि 1947 में मिली आजादी के लिए 1942 में आंदोलन शुरू हुआ था और अब 16 अगस्त से दूसरी आजादी की लड़ाई शुरू हो गई हैं जिसे आपको अंजाम तक पहुंचाना है.
उन्होंने कहा कि अन्ना रहे या न रहे लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ यह मशाल जलती रहनी चाहिए.
करीब दो किलोमीटर लम्बे अन्ना के इस ऐतिहासिक कारवां में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो मंगलवार से ही तिहाड़ के बाहर अन्ना के आने का इंतजार कर रहे थे.
शाम को हालांकि उन्हें रिहा करने का आदेश दिया गया लेकिन अन्ना ने जेल से बाहर आने से इंकार कर दिया. उन्होंने दिल्ली में किसी सार्वजनिक स्थल पर बिना शर्त अनशन करने की अनुमति मांगी थी.
एक खुले ट्रक पर सवार अन्ना के पीछे चल रहे लोग बारिश की बूंदों के बीच 'इंकलाब जिंदाबाद', 'जय हिंद' और 'भारत माता की जय' जैसे नारे लगा रहे थे.
First Published: Friday, August 19, 2011, 15:31