रामलीला मैदान में अनशन की अनुमति - Zee News हिंदी

रामलीला मैदान में अनशन की अनुमति

नई दिल्ली: टीम अन्ना को दिल्ली पुलिस ने 27 दिसम्बर से पांच दिन तक रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के अनशन के समर्थन में प्रदर्शन करने की अनुमति दे दी है। इस दौरान अन्ना हजारे मुंबई के आजाद मैदान में अनशन करेंगे।

 

टीम अन्ना एक प्रमुख सदस्य ने कहा, ‘ हमें पांच दिन के लिये अनुमति मिली है। इसकी अवधि बढ़ाई भी जा सकती है।’ उन्होंने बताया कि 27 तारीख से अन्ना हजारे मुंबई के आजाद मैदान में अनशन पर बैठेंगे। इस दौरान उनके समर्थक यहां अपना प्रदर्शन करेंगे।

 

दिल्ली पुलिस द्वारा कुछ मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांगे जाने पर टीम अन्ना ने जो जवाब दिए उसके बाद ही उन्हें यह अनुमति मिल पाई है। पुलिस ने उनसे प्रदर्शन के दौरान आसने वाले वीवीआईपी की संख्या और उनके नामों जैसी कुछ जानकारियां मांगी थीं।

 

टीम अन्ना से पुलिस ने आठ बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। पुलिस का कहना था कि टीम अन्ना ने आवेदन करते समय इन जानकारियों को मुहैया नहीं कराया था।

 

पुलिस ने टीम अन्ना से 27 दिसम्बर से पांच जनवरी तक प्रतिदिन के कार्यक्रम का ब्यौरा और वहां आने वाले संभावित लोगों की संख्या से संबंधित जानकारी की मांग की है।

 

इसके साथ ही टीम के सदस्यों से मंच पर बैठने वाले सदस्यों के नाम और मैदान के भीतर और बाहर पार्क होने वाली गाड़ियों की संख्या की भी जानकारी मांगी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 23, 2011, 14:24

comments powered by Disqus