Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 15:44
नई दिल्ली: रामलीला मैदान में आज शुरू हुए योग गुरू बाबा रामदेव के आंदोलन में लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी है और यहां पर देश के विभिन्न राज्यों तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बिहार से लोग आए हैं।
जंतर-मंतर पर अन्ना हजारे के आंदोलन के समय जहां भीड़ एक बड़ा सवाल था वहीं रामलीला मैदान में रामदेव के आंदोलन में 15 से 20 हजार लोगों की भीड़ उमड़ी है।
अनशन स्थल पर लगाए गये रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी, चन्द्रशेखर आजाद जैसे महापुरूषों के चित्रों के साथ राजबाला की तस्वीर भी लगायी गयी है। गौरतलब है कि पिछले साल रामदेव के अनशन के समय पुलिस कार्रवाई में राजबाला की मौत हो गयी थी। रामदेव ने राजबाला के परिवार वालों को मंच पर बुला कर उनका अभिनंदन किया।
रामलीला मैदान में मंच पर बाबा के साथ शिया धर्मगुरू मौलाना कलबे रूसेद रिजवी भी मौजूद थे और उन्होंने यहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। इसके अलावा मंच पर देवेन्दर शर्मा और वेद प्रताप वैदिक भी मौजूद थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 15:44