Last Updated: Friday, August 26, 2011, 04:52
नई दिल्ली : अन्ना हजारे के अनशन स्थल रामलीला मैदान के वीआईपी गेट पर बीती रात लोगों का एक समूह पुलिसकर्मियों से भिड़ गया और अवरोधकों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब तीन बजे लोगों का एक समूह वीआईपी गेट पर पुलिसकर्मियों से भिड़ गया. पुलिसकर्मियों ने जब लोगों के समूह को वीआईपी गेट खोलने से रोकने की कोशिश की तो वे पुलिसवालों से उलझ गए और लाठी डंडों से हमला कर दिया. रामलीला मैदान में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि लोगों का एक समूह पुलिसकर्मियों से उलझ गया और गेट खोलने की कोशिश की. अफरातफरी में अधिकारी के कंधे की फीत फट गई.
पुलिसकर्मियों ने जब उनसे दूर हटने को कहा तो युवकों ने अवरोधकों को गिरा दिया और नारेबाजी की. दिल्ली पुलिस का एक वरिष्ठ अधिकारी शीघ्रता से घटनास्थल पर पहुंचा और सात-आठ लोगों के समूह को नियंत्रित करने के लिए सीआरपीएफ की एक प्लाटून बुला ली गई. घटना के 20 मिनट बाद पुलिस की चार पीसीआर गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.
युवकों ने गेट पर पुलिसकर्मियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कुर्सियों को हवा में उछाल दिया. अधिकारी ने हालांकि घटना पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने वीआईपी गेट की ओर जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा कड़ी कर दी.
First Published: Friday, August 26, 2011, 10:23