राशिद अल्वी के बयान से कांग्रेस ने किनारा किया

राशिद अल्वी के बयान से कांग्रेस ने किनारा किया

राशिद अल्वी के बयान से कांग्रेस ने किनारा कियाज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी को अपने घर में ही फजीहत झेलनी पड़ रही है। कांग्रेस के ही नेता मुलायम सिंह यादव पर दिए गए उनके बयान से इत्तेफाक नहीं रखते। कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा है कि राशिद अल्वी का मुलायम सिंह यादव के बारे में दिया गया बयान कांग्रेस को स्वीकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष दलों को साथ लेकर चलती है। इसलिए इस प्रकार का बयान कांग्रेस को स्वीकार नहीं है। जाहिर सी बात है कि राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी पर समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस का साथ दिया है लिहाजा पार्टी इस वक्त सपा से किसी भी विवाद के मूड में नहीं है। लिहाजा पार्टी ने राशिद अल्वी के बयान से किनारा करना ही उचित समझा।

मुरादाबाद में कल कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने मुलायम को भाजपा का सबसे बड़ा एजेंट करार दिया था। यूपी के मुरादाबाद में एक चुनावी सभा में अल्वी के इस विवादित बयान से सियासी महकमे में एक बार फिर बड़ा तूफान खड़ा हो गया है।

राशिद अल्वी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरी बात आपको अच्छी लगेगी या बुरी, लेकिन मैं पिछले 10 साल से कहता आ रहा हूं कि मुलायम भाजपा के सबसे बड़े एजेंट हैं। अगर कोई भाजपा के इशारे पर नाचता है तो वह मुलायम सिंह यादव हैं।

First Published: Thursday, June 21, 2012, 10:09

comments powered by Disqus