राष्ट्र विरोधी तत्वों से घिरे हैं अन्ना : नारायणसामी

राष्ट्र विरोधी तत्वों से घिरे हैं अन्ना : नारायणसामी

राष्ट्र विरोधी तत्वों से घिरे हैं अन्ना : नारायणसामी चेन्नई : टीम अन्ना पर जोरदार हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने आज आरोप लगाया कि अन्ना हजारे ‘राष्ट्र विरोधी तत्वों’ से घिरे हुए हैं और उन तत्वों को ‘विदेशी ताकतों’ का समर्थन प्राप्त है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री नारायणसामी ने चेन्नई हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘अन्ना शालीन व्यक्ति हैं लेकिन वह राष्ट्र विरोधी तत्वों और ऐसे लोगों से घिरे हुए हैं जिन्हें विदेशी ताकतों का समर्थन है।’ उन्होंने टीम अन्ना के सदस्यों अरविन्द केजरीवाल और किरण बेदी की आलोचना करते हुए सवाल किया, ‘पिछले साल के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दौरान एकत्र विशाल राशि का क्या हुआ।’ नारायणसामी ने कहा कि बेदी खुद भी यात्रा किराए को लेकर आरोपों का सामना कर रही हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ ऐसे ‘स्वयंभू’ नेता सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं जिनका कोई जनाधार नहीं है और उन लोगों ने कभी चुनावों का सामना नहीं किया है। नारायणसामी ने कहा कि सरकार काले धन को वापस लाने के लिए हर कदम उठा रही है और इस पर हाल ही में श्वेत पत्र जारी किया है।

कोयला ब्लॉकों के आवंटन में अनियमितताओं के आरोप पर नारायणसामी ने कहा कि मनमोहन सिंह नीत सरकार ‘पारदर्शी’ है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजग सरकार के कार्यकाल मे कोई पारदर्शिता नहीं थी। उन्होंने कहा कि बोलियां आमंत्रित की गयी थीं और प्रधानमंत्री पर दोष नहीं मढ़ना चाहिए क्योंकि उन्होंने एक पारदर्शी प्रक्रिया का पालन किया था। उन्होंने कहा कि सीबीई मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 9, 2012, 15:07

comments powered by Disqus