Last Updated: Tuesday, August 9, 2011, 05:14
मुम्बई : स्वतंत्रता दिवस से पहले एक रिटायर्ड प्रोफेसर ने बम्बई हाईकोर्ट में राष्ट्रगान में ‘सिंध’ शब्द के उपयोग को चुनौती दी है और इसे बदलकर ‘सिंधु’ करने की मांग की है.
याचिकाकर्ता श्रीकांत मलुस्ते के अनुसार, जनवरी 1950 में सरकार ने राष्ट्रगान में ‘सिंध’ शब्द को बदलकर ‘सिंधु’ कर दिया था. याचिका में कहा गया है कि ‘हालांकि राष्ट्रगान के गायन और प्रसारण में गलत शब्द का उपयोग जारी है.’ इसमें आगे कहा गया है कि ‘सिंध’ पाकिस्तान का एक प्रांत है जबकि ‘सिंधु’ भारत में एक नदी है।’
मलुस्ते ने कहा, ‘राष्ट्रगान देश में दो अलग-अलग प्रारूपों में गाया जा रहा है. कुछ लोग सही शब्द ‘सिंधु’ का उपयोग करते हैं जबकि कई अन्य गलत शब्द का इस्तेमाल जारी रखे हुए है.’ याचिका में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, गृह मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय को स्थिति स्पष्ट करने और सही शब्द का उपयोग करने का निर्देश देने की मांग की गई है. इस याचिका पर 15 सितंबर को सुनवाई हो सकती है.
First Published: Tuesday, August 9, 2011, 11:04