राष्ट्रपति उम्मीदवार पर बातचीत जारी: कांग्रेस - Zee News हिंदी

राष्ट्रपति उम्मीदवार पर बातचीत जारी: कांग्रेस



नई दिल्ली : राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर चल रही अटकलबाजियों के बीच कांग्रेस ने मंगलवार को प्रणब मुखर्जी की ‘काबिले तारिफ’ शख्सियत की सराहना की लेकिन साथ ही कहा कि प्रतिभा पाटिल का उत्तराधिकारी कौन होगा इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

 

पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रणब मुखर्जी काबिले तारिफ शख्सियत हैं। इसीलिए सब उनकी तारिफ कर रहे हैं । जहां तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का सवाल है हम कई बार कह चुके हैं कि बातचीत चल रही है और जैसे ही कोई अंतिम फैसला होगा आपको सूचित किया जाएगा।यह पूछे जाने पर कि विपक्षी दल मुखर्जी की सराहना कर रहे हैं, अल्वी ने कहा कि अगर विपक्षी दल मुखर्जी की तारिफ कर रहे हैं तो हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं । अल्वी ने साथ ही कहा कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर मीडिया इतनी जल्दबाजी में क्यों है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 8, 2012, 21:44

comments powered by Disqus