Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 14:43

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद राजनीतिक दलों के बीच सरगर्मी बढ़ गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यतमंत्री ममता बनर्जी के बीच हुई मुलाकात के बाद समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ममता और मुलायम राष्ट्रीपति पद के उम्मीदवार पर साझा फैसला करेंगे। दोनों नेता उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार अपनी पसंद का चाहते हैं।
ममता बनर्जी को आज शाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मिलने के लिए बुलाया है। वहीं, ममता बनर्जी आज यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी। इसके बाद वह सपा अध्यलक्ष मुलायम सिंह यादव से फिर मुलाकात करेंगी। गौर हो कि बीते शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यममंत्री ममता बनर्जी दिल्ली पहुंची और एयरपोर्ट से सीधे मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचीं। उनके साथ करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात की।
इस बीच, जदयू के राष्ट्रीय अध्यघक्ष शरद यादव ने कहा कि राष्ट्रहपति चुनाव में मुलायम और ममता की भूमिका काफी अहम है। माना जा रहा है कि आज के मुलाकात का मकसद प्रणब के नाम पर राष्ट्रपति पद के लिए मुहर लगाना है। सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी बदले हालात में प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने का मन बना चुकी हैं।
मुलाकातों के इस दौर के खत्म होने के बाद प्रणब मुखर्जी की उम्मीरदवारी की तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी 15 जून तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर अपना अंतिम फैसला सुना सकती हैं। 16 जून से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ब्राजील और मैक्सिको के दौरे पर हैं और उनके विदेश रवाना होने से पहले राष्ट्रपति पद के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी।
First Published: Wednesday, June 13, 2012, 14:43