Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 06:12
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद के लिए सस्पेंस बढ़ता जा रहा है। नए उम्मीदवारों की फेहरिस्त में अब मुलायम सिंह यादव का नाम लिया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक समाजवादी पार्टी चाहती हैं कि प्रतिभा पाटिल के बाद देश के नए राष्ट्रपति मुलामय सिंह यादव बने। सूत्रों पर यकीन करें तो समाजवादी पार्टी ने इस मसले पर दूसरे दलों से बातचीत कर समर्थन जुटाने की कवायद शुरू कर दी है।
भारत का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है लेकिन अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है। वर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल जुलाई 2012 तक है। आंकड़ों का समीकरण कुछ ऐसा है कि सत्तारूढ़ यूपीए और विपक्षी एनडीए दोनों के पास इतने नंबर नहीं हैं कि वे अपने मन मुताबिक राष्ट्रपति बना सकें। शायद इसीलिए हर तरफ से आम सहमति की बात हो रही है। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को अगला राष्ट्रपति बनाए जाने की वकालत की है।
कुछ ही दिनों पहले देश के राष्ट्रपति रह चुके एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर दोबारा से राष्ट्रपति बनाए जाने की सुगबुगाहट शुरू हुई थी।
उसके बाद समाजवादी पार्टी की ओर से एपीजे अब्दुल कलाम को देश का अगला राष्ट्रपति बनाये जाने का समर्थन करने संबंधी खबरों पर विराम लगाते हुए सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह ने मंगलवार को कहा कि पार्टी ने इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का उत्तराधिकारी तलाशने के लिए जून में चुनाव होने जा रहा है। इस पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 24 मई है।
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 20:39