Last Updated: Tuesday, May 1, 2012, 07:57
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के मसले पर एनडीए में फूट पड़ती नजर आ रही है। शरद यादव ने कहा है कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर सहमति बीजेपी नेता सुषमा स्वराज की निजी राय है और वह एनडीए की राय नहीं है।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर कलाम को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उनके नाम पर सुषमा की राय बीजेपी की तो हो सकती है लेकिन यह राय एनडीए की नहीं है। उन्होंने कहा कि अबतक एनडीए में कलाम के नाम पर चर्चा भी नहीं हुई है। यानी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए एनडीए में अब कलाम के नाम पर फूट पड़ती नजर आ रही है।
इस बीच समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी के नाम को राष्ट्रपति पद की उम्मीवादवारी के लिए उछाल दिया है ।
समाजवादी पार्टी के एक नेता ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति पद के लिए एक मुस्लिम उम्मीदवार के पक्ष में है। लेकिन साथ ही यह भी कहा कि पार्टी इस शीर्ष संवैधानिक पद के लिए चुनावों को सांप्रदायिक रंग देने के खिलाफ है।
सपा नेता कमाल फारूकी ने ऐसा दावा करते हुए कहा कि सपा, बसपा और तृणमूल कांग्रेस जैसे दलों में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को समर्थन देने के बारे में सहमति बन सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि संप्रग को इसमें अलग थलग करने का विचार नहीं है।
उन्होंने कहा कि सपा राष्ट्रपति पद के लिए एक मुस्लिम उम्मीदवार के पक्ष में है क्योंकि वह अपने ‘मजबूत मुस्लिम वोट आधार’ के कारण मुस्लिमों को आगे बढ़ाना चाहती है। उन्होंने कहा कि मीडिया में इस पद के लिए उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, राज्यसभा के पूर्व उप सभापति के रहमान खान और मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी सहित अन्य नामों की चर्चा चल रही है।
फारूकी ने अंसारी, खान और कुरैशी के नामों के पक्ष में राय जाहिर करते हुए उन्हें ऐसे योग्य व्यक्ति बताया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में खुद को साबित किया है।
दूसरी तरफ पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने अपने पिता प्रकाश सिंह बादल को देश का आगामी उपराष्ट्रपति बनाए जाने की संभावनाओं पर कुछ नहीं कहा। पूछने पर कि अगर बादल देश के अगले उपराष्ट्रपति बन गए तो, सुखबीर ने कहा, ‘राजग नेतृत्व इस मामले में संयुक्त रूप से निर्णय लेगी ।’
उन्होंने कहा, ‘उपराष्ट्रपति के नाम पर सहमति बनाने के लिए राजग में शामिल सहयोगियों की अभी तक कोई बैठक नहीं हुई है ।’ सुखबीर ने कहा, ‘‘यह राजग नेतृत्व का समेकित निर्णय होगा । अभी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देना जल्दबाजी होगी ।’
First Published: Tuesday, May 1, 2012, 18:43