Last Updated: Friday, May 4, 2012, 18:12
केपटाउन : राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की विदेश यात्राओं को लेकर भारत में उपजे विवादों के बीच राष्ट्रपति भवन ने पिछले पांच साल में उनके साथ 12 विदेश यात्राओं पर गए उद्यमियों के शिष्टमंडल पर आज असामान्य कदम के रूप में एक ‘स्थिति रिपोर्ट’ जारी की।
राष्ट्रपति भवन ने रिपोर्ट में कहा, ‘विदेशों की राजकीय यात्राओं के दौरान राजनीतिक गतिविधियों और आर्थिक उद्देश्यों के मेलजोल के प्रयास में भारत की महामहिम राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने अपने साथ यात्राओं पर उद्यमियों के शिष्टमंडल को ले जाने का फैसला किया।’ राष्ट्रपति पाटिल के विदेश दौरों के समय उनके साथ रहे उद्यमी प्रतिनिधिमंडल पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक, ‘यह ऐतिहासिक कदम था जिसमें यात्राओं और उनके बाद कई बड़े व्यावसायिक फैसले लिए जाते देखे गए।’
रिपोर्ट के अनुसार, आज की तारीख तक राष्ट्रपति ने 12 राजकीय यात्राएं कीं, जिनमें 22 देशों का भ्रमण शामिल है। इनमें से प्रत्येक राजकीय यात्रा में तीन देशों रूस, इंडोनेशिया और भूटान को छोड़कर अन्य देशों की यात्राओं पर उद्यमी शिष्टमंडल ने उन देशों की द्विपक्षीय जरूरतों पर ध्यान दिया। रिपोर्ट में अप्रैल 2008 में राष्ट्रपति पाटिल की ब्राजील, मेक्सिको और चिली की यात्राओं से लेकर अब तक की विदेश यात्राओं की उपलब्धियों को भी बयां किया गया है। इनमें कई करारनामों (एमओयू) और समझौतों पर दस्तखत होना शामिल है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 5, 2012, 17:58