Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 12:14

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संसद के दोनों सदनों की बैठक के संयुक्त संबोधन के दौरान द्रमुक और अन्नाद्रमुक सांसदों ने श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर आज नारेबाजी की ।
संसद के केन्द्रीय कक्ष में जैसे ही मुखर्जी ने भाषण शुरू किया, द्रमुक और अन्नाद्रमुक सदस्य नारेबाजी करने लगे ।
नारे क्या लग रहे थे, सुना नहीं जा सका लेकिन वे संभवत: लिट्टे के प्रमुख रहे प्रभाकरन के 12 साल के बेटे की श्रीलंकाई सैनिकों द्वारा कथित हत्या का मुद्दा उठा रहे थे ।
बसपा के शफीकुर रहमान बर्क भी खडे हुए और अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक दर्जा देने की मांग उठाने लगे ।
इस बीच केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला और वी नारायणसामी नारेबाजी कर रहे सांसदों को शांत कराने की कोशिश करते देखे गये । अवरोध के बावजूद राष्ट्रपति ने भाषण जारी रखा । (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 21, 2013, 12:14