`राष्ट्रपति के अभिभाषण में नया कुछ भी नहीं`

`राष्ट्रपति के अभिभाषण में नया कुछ भी नहीं`

नई दिल्ली : संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में आज दिये गये राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने कहा कि भाषण में महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे दो ज्वलंत मुद्दों पर कोई ठोस रुख नहीं जताया गया है और यह ‘पुराना भाषण प्रतीत होता है जिसमें कुछ नया नहीं है।’ भाजपा नेता राजीव प्रताप रूढ़ी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि अभिभाषण में महंगाई जैसे विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई जो आम आदमी को पूरी तरह प्रभावित कर रही है। घरेलू आर्थिक स्थिति के बारे में भी भाषण में कुछ नहीं कहा गया।

रूढ़ी ने कहा कि हाल ही में सामने आये कथित हेलीकॉप्टर सौदा घोटाला समेत संप्रग सरकार पर अन्य घोटालों के आरोपों की पृष्ठभूमि में राष्ट्रपति का आज का अभिभाषण ‘पुराना प्रतीत होता है और इसमें कुछ नया नहीं है।’ अभिभाषण में खाद्य सुरक्षा के विषय का उल्लेख होने के संबंध में भाजपा नेता ने कहा, ‘‘जहां तक विधायी कार्यों का सवाल है तो सरकार सदन में जब भी इन्हें पेश करेगी तो हम समय समय पर अध्ययन कर अपना रुख प्रकट करते रहते हैं। ऐसे प्रस्ताव काफी पुराने हैं।’’ अभिभाषण में माओवाद से निपटने की प्रतिबद्धता जताये जाने के संबंध में जब रूढ़ी से प्रश्न किया गया तो उन्होने कहा, ‘‘जब तक सरकार गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर ध्यान नहीं देगी तथा केवल दमनकारी नीति अपनाती रहेगी इससे काम नहीं चलेगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 21, 2013, 14:45

comments powered by Disqus