राष्ट्रपति के नाम पर अंतिम फैसला नहीं : कांग्रेस

राष्ट्रपति के नाम पर अंतिम फैसला नहीं : कांग्रेस

राष्ट्रपति के नाम पर अंतिम फैसला नहीं : कांग्रेसनई दिल्ली : संप्रग की ओर से प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बढ़ते समर्थन के बीच कांग्रेस ने आज एक बयान में कहा है कि अभी तक किसी नाम पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी जनार्दन द्विवेदी ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा, ‘अपने सहयोगियों और समर्थन देने वालों के साथ बातचीत की प्रक्रिया जारी है। अभी तक किसी नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगी है।’ द्विवेदी ने इस मामले से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार करते हुए कहा कि वह इससे ज्यादा और कुछ नहीं कह सकते।

उधर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कोलकाता में कहा कि ‘कोई अपनी ईच्छा से’ राष्ट्रपति नहीं बन सकता और इस पर निर्णय कांग्रेस करेगी। इसके बाद से मीडिया में इस बात को लेकर अटकलें तेज हैं कि कांग्रेस ने द्रमुक, रालोद और राकंपा जैसे अपने सहयोगियों के साथ प्रणव मुखर्जी के नाम पर चर्चा की है और लगता है कि उसे उनका समर्थन मिला है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 9, 2012, 14:56

comments powered by Disqus