Last Updated: Friday, May 4, 2012, 11:16
नई दिल्ली : राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को लेकर कई लोगों के नाम उछलने के बीच भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि उम्मीदवार को लेकर आम सहमति होनी चाहिए। नकवी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर आम सहमति होनी चाहिए। इससे राष्ट्रपति भवन की गरिमा बढ़ेगी।
यह पूछने पर कि क्या पार्टी कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करेगी, उन्होंने कहा कि अभी कोई नाम सामने नहीं आया है। संप्रग ने औपचारिक रूप से किसी नाम का ऐलान नहीं किया है। कांग्रेस और संप्रग को पहले औपचारिक घोषणा करनी चाहिए और उसके बाद ही हम बात करेंगे। नकवी ने कहा कि आम सहमति बनाना आदर्श स्थिति होगी। लेकिन यह कांग्रेस और संप्रग पर निर्भर करता है कि वे अपना उम्मीदवार कैसे तय करते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 4, 2012, 22:47