राष्ट्रपति चुनाव : आखिर मान गईं दीदी, प्रणब को दिया समर्थन

राष्ट्रपति चुनाव : आखिर मान गईं दीदी, प्रणब को दिया समर्थन

राष्ट्रपति चुनाव : आखिर मान गईं दीदी, प्रणब को दिया समर्थन जी न्यूज ब्यूरो

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपने पत्ते खोल दिए। ममता ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में उनकी पार्टी प्रणब मुखर्जी के पक्ष में मतदान करेगी।

ममता ने हालांकि, कहा कि उप राष्ट्रपति पद पर हामिद अंसारी की उम्मीदवारी पर वह विचार करेंगी।

कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधते हुए ममता ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस उनकी पार्टी पर हमले कर रही है। उन्होंने कहा कि वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में रहते हुए उसका विरोध करेंगी लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में वह प्रणब का समर्थन करेंगी। ममता ने कहा कि अंसारी की उम्मीदवारी पर उनकी पार्टी विचार करेगी।

ममता ने पार्टी के संसदीय और विधायक दल की एक बैठक के बाद कहा, गठबंधन को ध्यान में रखते हुए हमने राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी का समर्थन करने का फैसला किया है।

ममता ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के इस फैसले से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पहले ही अवगत करा दिया है। मैंने उनसे कहा कि आपको यह जानकर खुशी होगी कि हमने प्रणब मुखर्जी को समर्थन करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, हमने सर्वसम्मति से अपना फैसला लिया है। लोकतंत्र और जनता के हित में हमने मुखर्जी को समर्थन देने का फैसला किया है। निर्णय लेना मुश्किल था। यदि पूर्व राष्ट्रपति डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम चुनाव लड़ने को तैयार हो जाते तो हम उनका ही समर्थन करते। मुखर्जी को समर्थन देने के लिए किसी ने मुझ पर दबाव नहीं डाला। मैंने भी किसी दबाव में झुककर फैसला नहीं किया।

वहीं, प्रणब को समर्थन दिए जाने पर कांग्रेस ने ममता का स्वागत किया।


First Published: Tuesday, July 17, 2012, 18:22

comments powered by Disqus