Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 14:22
नई दिल्ली : राष्ट्रपति पद के चुनाव के मुद्दे पर राजग में विवाद पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति बनाने के लिए भाजपा सहित सबसे बात की जाएगी। पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आम सहमति बने और साथ चल सकें, यह हमेशा अच्छा रहता है। हमें उम्मीद है कि सर्वसम्मति बनेगी। यह हमारी इच्छा है। अगर यह नहीं होता है तो अन्य विकल्प हैं।
यह पूछे जाने पर कि आम सहमति बनाने के लिए क्या पार्टी भाजपा से बात करेगी, चौधरी ने कहा, ‘हमने कभी नहीं कहा कि हम उनसे (भाजपा से) बात नहीं करेंगे। हम निश्चित रूप से बात करेंगे। बिना बातचीत के कुछ भी नहीं होगा। हम सभी से बात करेंगे। हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले है।’
भाजपा नेता सुषमा स्वराज की उस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कि हामिद अंसारी का कद राष्ट्रपति पद के लायक नहीं है, कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा के खिलाफ कोई टिप्पणी न करते हुए सिर्फ इतना कहा कि अगर कोई उपराष्ट्रपति के पद पर आसीन है तो उन्हें पहले से ही वह कद प्राप्त है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 19:52