राष्ट्रपति चुनाव के बाद कैबिनेट में फेरबदल !

राष्ट्रपति चुनाव के बाद कैबिनेट में फेरबदल !

जी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 19 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्रिपरिषद का विस्तार कर सकते हैं। गुरुवार की रपटों में इसका दावा किया गया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी के ‘रायसीना हिल्स’ की दौड़ में शामिल होने और वीरभद्र सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद मंत्रिपरिषद के विस्तार एवं उसमें फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं।

पिछले महीने केंद्रीय वित्त मंत्री के पद से मुखर्जी द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने इस विभाग को अपने पास रखा है। इस बात की अटकल है कि प्रधानमंत्री यह विभाग एक वरिष्ठ मंत्री को सौंप सकते हैं।

ज्ञात हो कि गृह मंत्री पी. चिदम्बरम हाल के दिनों में देश की अर्थव्यवस्था पर बयान देते आए हैं। आर्थिक विषयों के जानकार चिदम्बरम के इन बयानों को उन्हें वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपे जाने से जोड़कर देख रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मुम्बई पर 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले से पहले चिदम्बरम इस मंत्रालय को संभाल चुके हैं।

First Published: Thursday, July 12, 2012, 22:31

comments powered by Disqus