राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी


नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी। मतदान 19 जुलाई को होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 जून है, जबकि उम्मीदवार चार जुलाई तक नाम वापस ले सकते हैं।

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) ने शुक्रवार को प्रणब मुखर्जी को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया। कांग्रेस राष्ट्रपति पद के लिए मुखर्जी के नाम पर आमसहमति बनाने की कोशिश कर रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कोर समूह अपने उम्मीदवार पर चर्चा के लिए शनिवार को बैठक करने जा रहा है, जबकि रविवार को इस मुद्दे पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक होने की सम्भावना है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 16, 2012, 13:33

comments powered by Disqus