राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कल, तैयारियां पूरी

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कल, तैयारियां पूरी

नई दिल्ली : देश के 14वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल होने वाले मतदान के लिए संसद भवन और राज्य विधानसभा परिसरों में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस चुनाव में संप्रग के प्रणब मुखर्जी का सीधा मुकाबला भाजपा समर्थित पीए संगमा से है।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में संसद भवन की पहली मंजिल पर कमरा नम्बर 63 में मतदान बूथ बनाया गया है जहां सांसद और विधायक सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कर सकेंगे। इसी तरह के इंतजाम राज्य विधानसभाओं में भी किए जा रहे हैं। संसद भवन में मतदान अधिकारियों के छह टेबल होंगे। निर्वाचक मंडल के सदस्यों के नाम क्रमवार उनमें बांट दिये जाएंगे। हर टेबल के पास लगे बोर्ड पर मतदाताओं की क्रम संख्या प्रदर्शित होगी।

मतदान के लिए छह मतदान खंड बनाए गए हैं। राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में संसद और राज्य विधानसभाओं के कुल 4896 सदस्य शामिल हैं। इनमें लोकसभा के 543 और राज्य सभा के 233 सदस्यों के अलावा विभिन्न राज्य विधानसभाओं के 4120 सदस्य हैं।

लोकसभा और राज्यसभा के तकरीबन 77 सांसदों ने चुनाव आयोग से अपने अपने गृह राज्यों में मतदान करने की लिखित में इजाजत मांगी है जबकि विभिन्न राज्यों के आठ विधायकों ने दिल्ली में मतदान करने की इच्छा जताई है। आयोग ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और संबंधित राज्यों में सहायक निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 18, 2012, 16:24

comments powered by Disqus