राष्ट्रपति चुनाव को कांग्रेस तैयार: अल्वी

राष्ट्रपति चुनाव को कांग्रेस तैयार: अल्वी

नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा के टिके रहने के बीच कांग्रेस ने आज कहा कि चुनाव लड़ना लोकतंत्र का हिस्सा है लेकिन इससे प्रणब मुखर्जी को खतरा पैदा नहीं होगा। वह (प्रणब) निश्चित ही राष्ट्रपति बनेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने संवाददाताओं को बताया, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दोनों ने ही सभी पार्टियों से प्रणब मुखर्जी का राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर समर्थन करने की अपील की है इसके बावजूद यदि कोई पार्टी या गठबंधन उम्मीदवार उतारना चाहता है तो वे ऐसा कर सकते हैं क्योंकि यह लोकतंत्र का हिस्सा है।’

उन्होंने कहा, ‘प्रणब मुखर्जी निश्चित तौर पर देश के राष्ट्रपति बनेंगे। उन्हें कोई परेशानी (राष्ट्रपति चुनाव जीतने में) नहीं होगी।’ तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन के द्वारा ट्विटर पर की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अल्वी ने कहा, ‘प्रणब के खिलाफ कभी भी किसी ने इस तरह के आरोप नहीं लगाए हैं। इस पर यकीन करना मुश्किल है।’

गौरतलब है कि ओ ब्रायन ने ट्विटर पर टिप्पणी की थी कि क्या मुखर्जी तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद (कबीर सुमन) से सीधे बात कर पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 20, 2012, 22:14

comments powered by Disqus