राष्ट्रपति चुनाव पर आज ममता बनर्जी ने बुलाई बैठक

राष्ट्रपति चुनाव पर आज ममता बनर्जी ने बुलाई बैठक

राष्ट्रपति चुनाव पर आज ममता बनर्जी ने बुलाई बैठकज़ी न्यूज ब्यूरो


कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी राष्ट्रपति चुनाव के मसले पर आज एक अहम बैठक करने जा रही हैं। इस बैठक में टीएमसी के सभी सांसदों और मंत्रियों का शामिल होने के लिये बुलाया गया है। सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि बैठक में ममता यह फैसला ले सकती हैं कि वो यूपीए के साथ रहेंगी या फिर नहीं।


गौरतलब है कि रविवार को पीए संगमा ने ममता को फोन कर राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन करने की अपील की लेकिन ममता ने उनसे भी साफ कह दिया कि इस मुद्दे पर कलाम को ही समर्थन देंगी। दूसरी तरफ कलाम पहले ही कह चुके हैं कि जब तक उनके नाम को लेकर आम सहमति नहीं बनती वो चुनाव नहीं लड़ेंगे।

First Published: Monday, June 18, 2012, 10:05

comments powered by Disqus