Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 13:22

नई दिल्ली : गुरूवार को राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी राज्यों के कांग्रेस सांसदों के साथ संक्षिप्त चर्चा की।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसी बैठक हर बार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले होती है।
उन्होंने कहा, ‘ बैठक में चुनाव प्रक्रिया और मतदान के बारे में चर्चा हुई।’ केंद्रीय मंत्री ने संप्रग खेमे से पार्टी लाइन से इतर क्रास वोटिंग की संभावना को खारिज कर दिया। राजग समर्थित विपक्षी उम्मीदवार पी ए संगमा ने कहा है कि अंतररात्मा की आवाज पर राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें वोट मिलने की उम्मीद की है।
रावत ने कहा, ‘ संप्रग में क्रास वोटिंग की कोई संभावना नहीं है । इस विषय में विपक्ष को ध्यान रखना है। संप्रग एकजुट है।’ उन्होंने कहा कि राजग के सहयोगी जद यू और शिवसेना प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 13:22