Last Updated: Friday, June 15, 2012, 18:58

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : कई दिन की ऊहापोह के बाद अंतत: केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को औपचारिक रूप से शुक्रवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुन लिया गया।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी पार्टी और सहयोगी दलों की एक बैठक के बाद औपचारिक रूप से यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुखर्जी का पांच दशकों का लम्बा और शानदार सार्वजनिक सेवा का रिकॉर्ड है। सोनिया ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए उनके पक्ष में व्यापक समर्थन है। यूपीए ने सभी राजनीतिक दलों, सांसदों और विधानसभाओं के सदस्यों से भी मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करने की अपील की।
यूपीए की आज शाम हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रणब मुखर्जी के नाम का प्रस्ताव रखा। अब राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी ही यूपीए के उम्मीदवार होंगे।
सोनिया गांधी ने कहा कि प्रणब मुखर्जी का लंबा राजनीतिक जीवन है। उन्होंने सबसे प्रणब का समर्थन करने की अपील की। उधर, समाजवादी पार्टी ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी प्रणब मुखर्जी का समर्थन करेगी। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने इस आशय का ऐलान लखनऊ में किया। वहीं, सपा नेता रामगोपाल यादव ने प्रणब को उम्मीदवार बनने पर बधाई दी है1
इस बीच, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वतराज से फोन पर बात की और प्रणब की उम्मीदवारी के बारे में जानकारी दी। सुषमा ने कहा कि एनडीए की बैठक में इस पर विचार करेंगे। वहीं, सीपीएम ने भी प्रणब मुखर्जी को बधाई दी है। जानकारी के अनुसार, सीपीएम भी प्रणब के समर्थन में है। माकपा नेता वृंदा करात ने कहा कि प्रणब को समर्थन पर अंतिम फैसला लेफ्ट की बैठक में किया जाएगा।
कांग्रेस महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने कहा कि सभी दलों ने प्रणब की योग्य्ता को स्वीकार किया है। उनसे ज्यादा योग्य उम्मीदवार शायद ही कोई और है। सूत्रों के अनुसार, एनडीए ने भी प्रणब को समर्थन करने का संकेत दिया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी प्रणब को समर्थन देने की घोषणा की है। मायावती ने कहा प्रणब सबसे गंभीर और योग्यर उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी ने मुझसे फोन पर बात की है।
इससे पहले, राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सात, रेसकोर्स स्थित आवास पर बैठक हुई।
संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी सत्तारूढ़ गठबंधन के संभावित उम्मीदवार पर मनमोहन सिंह से चर्चा करने के लिए थोड़ा पहले ही वहां पहुंची और उन्होंगने पीएम से इस मसले पर चर्चा की। गौर हो कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 19 जून को होगा।
First Published: Friday, June 15, 2012, 18:58