राष्ट्रपति चुनाव: राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के कोर समूह की बैठक होगी।

राष्ट्रपति चुनाव:भाजपा कोर समूह की बैठक

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के कोर समूह की बैठक होगी। बैठक में फैसला लिया जाएगा कि पार्टी को राष्ट्रपति पद के लिए खुद का उम्मीदवार उतारना चाहिए या नहीं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने रविवार शाम राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी लेकिन इसमें कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।

भाजपा कोर समूह सोमवार रात नौ बजे बैठक करेगा। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के आवास पर राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा होगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी को एनडीए के घटक दलों से बातचीत की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आगामी एक-दो दिनों में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एनडीए अपने मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित करेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 14:12

comments powered by Disqus