Last Updated: Saturday, July 21, 2012, 18:12
नई दिल्ली : संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के कल भारत का 14वां राष्ट्रपति चुने जाने की पूरी संभावना है । राष्ट्रपति चुनाव के लिए 19 जुलाई को मतदान हुआ था और कल मतगणना होगी ।
कांग्रेस के नेतृत्व वाले संप्रग का दावा है कि भाजपा समर्थित पी ए संगमा से सीधा मुकाबला कर रहे मुखर्जी को 70 प्रतिशत मत मिलने की संभावना है ।
राष्ट्रपति पद के निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों और विधानसभाओं के सदस्य शामिल होते हैं । इनमें संसद के मनोनीत सदस्यों को मताधिकार नहीं है । मतगणना कल यहां संसद भवन में ग्यारह बजे शुरू होगी और दोपहर बाद तक परिणाम आ जाने की उम्मीद है । सभी राज्यों से मतगणना के लिए मतपेटियां यहां लाई गयी हैं ।
मुखर्जी को तृणमूल कांग्रेस सहित संप्र्रग के सभी दलों का समर्थन प्राप्त है । संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे सपा, बसपा, राजद और लोजपा भी उनके साथ हैं । यही नहीं, विपक्षी गठबंधन राजग के जदयू और शिव सेना ने भी मुखर्जी को समर्थन देने का फैसला किया था । वाम मोर्चे में से माकपा और फारवर्ड ब्लाक भी समर्थन दे रहे हैं ।
इस बार राष्ट्रपति चुनाव में केवल 72 प्रतिशत मतदान हुआ जो अपेक्षा से कम है । निर्वाचन मंडल का कुल मत मूल्य 1098882 हैं जिसमें से लगभग आठ लाख मत पड़े । ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इनमें से मुखर्जी को 5 . 6 लाख वोट मिल सकते हैं ।
संगमा को भाजपा और अकाली दल के अलावा बीजद तथा अन्नाद्रमुक का समर्थन मिला है। भारत के प्रधान न्यायाधीश 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति को पद की शपथ दिलाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 21, 2012, 18:12