Last Updated: Sunday, July 22, 2012, 23:11
नई दिल्ली : कर्नाटक में पार्टी विधायकों द्वारा राष्ट्रपति चुनाव में क्रास वोटिंग किये जाने से परेशान भाजपा ने आज अपनी राज्य इकाई से कहा कि वह इस मामले में एक समिति गठित कर पूरी जांच कराये और उसे रपट सौंपे। पार्टी ने यह भी कहा कि वह इस मामले में उपुयक्त कार्रवाई करेगी।
भाजपा के महासचिव एवं राज्य के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, पार्टी इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। केन्द्रीय नेतृत्व ने कर्नाटक भाजपा इकाई से कहा है कि वह एक समिति गठित कर हमारे विधायकों द्वारा क्रास वोटिंग की जांच करे। जैसे ही हमें समिति की रिपोर्ट मिल जायेगी हम उपयुक्त कार्रवाई करेंगे।
कर्नाटक में भले ही भाजपा सत्ता में हो, संप्रग के राष्ट्रपति उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को राज्य में 117 वोट मिले जबकि भाजपा समर्थित उम्मीदवार पी ए संगमा को 103 मत मिले। राज्य विधानसभा में 224 सदस्य हैं। तीन मतों को अवैध घोषित कर दिया गया जबकि एक विधायक ने मत नहीं दिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 22, 2012, 23:11